गुरुवार, 30 मई 2019

अग्नि देवता का महत्व

"ISHPUTRA" this morning worshiped AGNI (FIRE) God and also the described the importance of AGNI god. "KAULANTAK NATH" says in VEDAS the worship of AGNI God is of the prime focus. AGNI is the main and visible god. The visible AGNI OR FIRE is just a small part of the big BRAHMA AGNI. AGNI resides in various forms like YOGAGNI, SURYAGNI, CHANDRAGNI, MULAGNI. The base of all YAGYA is AGNI itself. Everything is the manifestion of AGNI itself. AGNI resides in both dualities of heaven and hell, life and death. Because its the visible manifestion of "MAHAHIRANYAGARBHA" and it delivers the sacrifise of yagya to the gods so THE DIVINE AGNI is known as "JATABHEDA AGNI".Its due to this fact that the body is cremated in an open air and AGNI reducing the body to the ashes. One day the whole universe is going to be the sacrifise of AGNI God. This is why the worship of AGNI is done by the scholars. Its secrets and mysteries are only known by SIDDHAS. The most worshiped among all gods "AGNI" is the master of all wisdom and bestows activeness. The Divine god AGNI can be worshiped with this short mantra - OM AAM AGNE NAMAH. This mantra is used for both worshiping AGNI GOD and also for recitation. The worshiper of AGNI god is bestowed with all SIDDHIS (PERFECTIONS) and WISDOM-KAULANTAK PEETH TEAM - HIMALAYA.
"ईशपुत्र" नें आज प्रात: अग्नि देवता की स्तुति की और अग्नि देवता के महत्त्व पर प्रकाश डाला। "कौलान्तक नाथ" कहते हैं "वेदों में अग्निदेव की उपासना प्रधान विषय है। अग्नि मूल और प्रत्यक्ष देवता हैं। स्थूल अग्नि, ब्रह्म अग्नि का एक अंश मात्र है। योगाग्नि, सूर्याग्नी, चंद्राग्नी, मूलाग्नी आदि अनेक स्वरूपों में अग्नि विद्यमान हैं। प्रत्येक यज्ञ का मूल अग्नि ही है। स्वर्ग अग्नि है, नर्क भी अग्नि ही है, जीवन अग्नि है और मृत्यु भी अग्नि ही है। महाहिरण्यगर्भ का प्रत्यक्ष स्वरुप होने के कारण और देवताओं तक हवि पहुँचाने के कारण दिव्य अग्नि "जातवेद अग्नि" कहलाते हैं। यही कारण है की ईश्वर द्वारा प्रदत्त शरीर को अंतत: अग्नि देवता को ही सौंप दिया जाता है। एक दिन ये ब्रहमांड भी अग्नि देवता की हवि हो जाएगा। इसलिए अग्नि की उपासना श्रेष्ठों द्वारा की जाती है। अग्नि के रहस्य केवल सिद्ध जानते हैं। देवताओं में परम वन्दित अग्नि तेज देने वाले, समस्त विद्याओं के नायक है। ऐसे अग्नि देवता का लघु मंत्र-ॐ अं अग्ने नम: है। इसी मंत्र से उनकी उपासना व जाप किया जाना चाहिए। अग्नि का उपासक समस्त सिद्धियों व ज्ञान से परिपूर्ण हो जाता है।" कौलान्तक पीठ टीम-हिमालय।

कोई टिप्पणी नहीं: