शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

महेंदी बदलेगी आपका भाग्य

आकर्षण, सौन्दर्य और आपका चहुँमुखी विकास हो सके इसके लिए शनिवार की सुबह मेँहदी का विधिवत् पूजन करके ही उसे हाथोँ मे धारण करना चाहिए । यदि आप नक्षत्र का चयन करना चाहते है तो पुनर्वसु नाम का नक्षत्र अत्यंत फलदायी, शीघ्र लाभ देनेवाला और उन्नति देनेवाला कहा गया है । तो पहले पंचोपचार पूजन संपन्न कीजिए धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य से; फिर मेंहदी को भस्म और कुमकुम को शहद मेँ मिश्रित करने के पश्चात जो तिलक बनता है वो पात्र मेँ चारोँ दिशाओँ मेँ तिलक लगाइए और हाथोँ और पाँव मेँ गोलाकार आकृतियाँ बनानी चाहिए अर्थात् बीच मेँ बिलकुल गोल आकृति वृत्त की वृताकार निर्मित करेँ और गोले को बीच मेँ खाली नहीँ रखना है अर्थात् जो वृत्त बनायेंगे उसे भी भीतर से मेंहदी के लाल रंग से रंग देना है । मेंहदी लगाते समय मन ही मन गणेश जी के एकदन्त स्वरुप का ध्यान करना चाहिए कि एक हाथ मेँ उन्होनेँ दाँत पकडा है और एक दाँत ही उनका है और साथ ही मानसिक रुप से लघुमन्त्र का आप जाप कीजिए, आपका लघुमन्त्र है : ॐ क्रीं भं हुं क्रौं नमो सुर सुन्दरी दैव्यै ॥ इस प्रकार से जब आप मन्त्र का जाप करेंगे तो आपकी ये मनोकामना भी मातारानी अवश्य पूर्ण करेंगी । - महासिद्ध ईशपुत्र

बुधवार, 1 जनवरी 2020

तीन वर्ष की आयु में ही महायोगी जी हिमालय की सिद्ध परम्परा में दीक्षित हो गए

जब महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी महाराज तीन बर्ष कुछ माह के हुए ही थे कि एक दिन उनके पिता जी के पास एक लम्बे कद का लम्बी दाढ़ी मूछों वाला साधू आया....और कहने लगा कि तुम्हारे घर पर एक बालक पैदा हुआ है.....जिसके बांये  पांव के अंगूठे के नीचे रेखाओं का गोल चक्र है....वो मेरा पिछले जन्म का शिष्य है....मुझे उसे देखना है......तब तक महायोगी जी के माता पिता ने भी बालक के पाँव के नीचे के चक्र को नहीं देखा था.....जब देखा तो बहुत ही हैरान हुए.....और वो साधू कहने लगा कि यह बालक उनको सौंप दिया जाये.....भला कोई माता पिता किसी के केवल इतना कहने से अपना बालक सौंप देंगे क्या?उनहोंने साधू को समझाया......लेकिन साधू नहीं माना....जिस कारण दोनों पक्षों में तनातनी हो गयी.....अंततः इस बात पर निर्णय हुआ कि बालक साधू को नहीं दिया जायेगा.......लेकिन बालक को दीक्षा दे कर साधू का शिष्य बनाया जायेगा.....ये साधू कोई और नहीं स्वयं "महागुरु कौलान्तक पीठ शिरोमणि प्रातः स्मरणीय सिद्ध सिद्धांत नाथ जी महाराज"थे.....इस तरह तीन वर्ष कि आयु में ही महायोगी जी हिमालय कि सिद्ध परम्परा में दीक्षित हो गए....महागुरु का कोई चित्र नहीं है.....केवल एक मात्र रेखाचित्र ही है जिसकी महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी महाराज पूजा करते हैं.....यहाँ मैं वो चित्र दे रहा हूँ ताकि दादागुरु जी कि छवि का कुछ अनुमान आपको भी हो सके.....
 कौलान्तक पीठ शिरोमणि प्रातः स्मरणीय श्री सिद्ध सिद्धांत नाथ जी महाराज
  कौलान्तक पीठाधीश्वर महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी के प्रथम गुरु महाराज