कौलान्तक पीठ हिमालय शुभकामनाएं देना चाहता है, और सभी भैरवों और भैरवियों के लिए आपकी सलामती, शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करता है जो सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे साथ जुड़े हुए हैं। जो लोग शिवरात्रि पर विशेष साधना करना चाहते हैं, वे रात में शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं और रुद्राक्ष माला के साथ या इसके बिना इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।
मंत्र: || ॐ आं ह्रीं क्रौं सः त्रिलोकेश्वराय श्री त्र्यम्बकाय नमः ||
यह मंत्र विशेष रूप से आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति के लिए है और यह बीमारियों, आर्थिक समस्याओं, प्रेम के मुद्दों और बुरी ऊर्जाओं को दूर करने के लिए प्रभावी है।
शिव पूजा के लिए किसी को विस्तृत अनुष्ठानों की आवश्यकता नहीं होती है। शिव पूजा करने के लिए साधारण रूप से फूल, साधारण जल का उपयोग किया जा सकता है। चूंकि यह रात का त्योहार है, इसलिए आप चाहे तो पूरी रात भी साधना कर सकते है।
|| ॐ सं सिद्धाय नमः ||
|| ॐ श्री गुरु मंडलाय नमः ||
|| ॐ महा हिमालयाय नमः ||
|| ॐ प्रिया ईशपुत्राय नमः ||
ॐ नमो आदेश!
--------------------------------------------
कौलान्तक पीठ टीम, हिमालय
SEARCH
LATEST
10-latest-65px
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें