कौलान्तक पीठाधीश्वर महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी महाराज के समाधी व समाधी से उठते हुए कुछ दुर्लभ चित्र
सोमवार, 19 जून 2023
बुधवार, 14 जून 2023
कौलान्तक पीठाधीश्वर महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी महाराज के शुभ दर्शन
कौलान्तक पीठाधीश्वर महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी के कुछ चित्र पके लिए.....महायोगी जी को साधारणतय: देख कर उनकी दिव्यता और विराटता का अनुमान कोई नहीं लगा सकता.....एक ओर जहाँ महायोगी जी बहुत ही साधारण हैं......भारत भूमि के आदर्श नागरिक तो वहीँ दूसरी ओर महायोगी जी महाहिमालय के सबसे बड़े योगी भी हो सकते हैं इस बात पर सहज यकीन नहीं हो पाता.....लेकिन मायाधारियों की पहचान मुश्किल ही होती है....करोड़ों लोगों के प्रिय.....परम शिव भक्त महायोगी जी महाराज तो स्वयं शिवमय ही लगते हैं.....महायोगी जी के दर्शनों से साधकों को दिव्य लाभ प्राप्त होता हैं......कौलान्तक पीठाधीश्वर की ऐसी छवि मन को बरबस ही मोह लेती है.....महायोगी जी के सुन्दर चित्रों का यह संग्रह "कौलान्तक पीठाधीश्वर महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी महाराज के शुभ दर्शन" आपको समर्पित
तू क्रिया योग की मूर्ति गुरुवर ! तू ही हठ योग को सार



शुक्रवार, 2 जून 2023
यक्ष साधना से इच्छापूर्ति
मनुष्य जीवन में अनेकों रहस्य हैं. जब जीवन शत्रुओं से भर जाए. हर और कोई शत्रु आपके विरुद्ध रणनीतियां बनता फिरता हो. राजदवार या न्यायलय तक बात पहुँच चुकी हो. कारागार में कोई पड़ा हो तो ऐसे समय में दुखी व्यक्ति कुछ नहीं कर पता. वो जहाँ भी सहायता मांगने जाता है वहीँ से उसे निराशा हाथ लगाती है. जब धन बल, बाहुबल कमजोर हो जाए. सत्ताएं व्यक्ति के विरुद्ध हो जाए तो उस स्थिति में यक्ष साधना डूबते तो जहाज जैसा सहारा देती है. यक्ष देवताओं से नीचे की योनी होती है किन्तु यक्ष सीधे-सादे सरल स्वाभाव के होते हैं. यदि साधक सही रीत जान ले कि कैसे किसी यक्ष को प्रसन्न करना है तो जीवन के संकटों से मुक्ति मिल सकती है. यक्षों को प्रसन्न करना भी सरल होता है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि यक्ष मित्रवत व्यवहार करते हैं और जल्द नाराज नहीं होते.................