शनिवार, 30 जून 2018

श्री आदि ब्रह्मा कौल मन्त्र

'कौलान्तक पीठ हिमालय' प्रस्तुत करता है 'ईशपुत्र-कौलान्तक नाथ' की आवाज़ में 'आदि ब्रह्मा मंत्र' जो 'कौलान्तक पीठ' में प्रचलित है। वैसे तो श्राप के कारण ब्रह्मा जी की पूजा नहीं की जाती। लेकिन हिमालय में ब्रह्मा जी के नौ मंदिर हैं जिनमें से दो मंदिर तो हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में ही हैं। जहाँ विधिवत रूप से उनकी पूजा-साधना की जाती है। एक पुरातन कथा के अनुसार 'कलियुग' के विशेष अवसर से उनकी पूजा साधना फिर शुरू होगी। खैर हम इस विवाद में क्यों पड़ें? ये मंत्र संरक्षित रहे, इसके निमित्त यहाँ प्रस्तुत किया जा रहा है-कौलान्तक पीठ टीम-हिमालय।