गुरुवार, 7 जून 2018

महायोगी की महाप्रार्थना

देश और दुनिया में हो रही डरा देने वाली घटनाओं को देखते हुए हिमालय की ऊँचाइयों पर 'कौलान्तक पीठाधीश्वर महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी महाराज' एक अद्भुत प्रार्थना करते हैं. जो आज से पहले नहीं देखी या सुनी गई.


फूल संसार के दुखी प्राणियों को मिले, सुख संसार के पीड़ितों को मिले, जो गरीब है वो धन धान्य से भर जाएँ, जो रोगी हैं वो स्वस्थ हों,जिन्हें मान सम्मान चाहिए इश्वर उनको सम्मान दे............ये दुनियां सदा फले फूले......बदले में मुझे कांटे.....मुझे पीड़ा....मुझे अपमान.........मुझे बेदना मिले.....पर सृष्टि किसी को पीड़ा न दे.....इसी प्रार्थना के साथ ध्यान का हिमालयों में अभ्यास करते कौलान्तक पीठाधीश्वर महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी महाराज


"ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ उन सब साधकों और भक्तों के लिए जो सीधे-साधे हैं...छल-प्रपंच से कोसों दूर हैं के ईश्वर उनको जीवन की यात्रा के मूल उद्देश्य तक पहुँचने में सहायक हो...क्योंकि हम में से किसी में इतना साहस नहीं के अपने सामर्थ्य और बल से आपकी ओर आ सकें....आपको समझ सकें...आपको पा सकें."-'कौलान्तक पीठाधीश्वर महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी महाराज'-कौलान्तक पीठ टीम-हिमालय.